सरस्वती शिक्षण संस्थान में शूटिंग रेंज एकेडमी का उद्घाटन
जगाधरी, 6 जून (निस)
सरस्वती शिक्षण संस्थान जगाधरी में मंगलवार को शूटिंग रेंज का शुभारंभ हो गया। संस्थान की प्रबंधक समिति के अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश गर्ग ने बताया कि सरस्वती शूटिंग एकेडमी का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रसाद महानकर अखिल भारतीय संगठन मंत्री क्रीड़ा भारती व विशिष्ट अतिथि दीप भाटिया अध्यक्ष मानवाधिकार आयोग, हरियाणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजप युवा नेता निश्चल चौधरी, सम्मानित अतिथि कर्नल जरनैल सिंह व कर्नल संदीप शर्मा भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर ने नारियल फोड़कर और रिबन काटकर सरस्वती शूटिंग एकेडमी का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि प्रसाद महानकर ने इस अवसर पर कहा कि शूटिंग में रुचि रखने वाले वे खिलाड़ी जो प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अन्य जिलों में जाते थे, उन्हें अब यमुनानगर में रहकर ही अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होगा। मुकेश गर्ग ने बताया कि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए विशेष कोच नियुक्त किए हैं। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक समिति द्वारा मुख्य अतिथि प्रसाद महानकर व विशिष्ट अतिथि दीप भाटिया, कर्नल जरनैल सिंह, कर्नल संदीप शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के प्रबंधक शक्ति कुमार गोयल, कोषाध्यक्ष संजय गुप्ता, सचिव विनोद गुप्ता, मुल्क राज दुआ, प्रदीप मित्तल, विद्यालय प्रधानाचार्य दीपक सिंघल, सुमित जिंदल, मुख्याध्यापिका मोनिका गुप्ता, सुनैना मलिक आदि भी मौजूद रहे।