ढकोली की कृष्णा एन्क्लेव कालोनी में पार्क व 2 पुलों का उद्घाटन
जीरकपुर, 2 मई (हप्र)
वार्ड नंबर 14 ढकोली में शुक्रवार शाम को विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने बरसाती नाले पर बने पार्क व 2 पुलों का उद्घाटन किया। कृष्णा एन्क्लेव में स्थित इस पार्क को 45 लाख रुपये की लागत से विकसित किया गया है, जबकि दोनों पुलों को 35-35 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है। इस परियोजना की कुल लागत 1 करोड़ 15 लाख रुपये आई है।
इस मौके पर रंधावा ने इस परियोजना के पूरा होने पर खुशी जताई और कहा कि पार्क और पुल न केवल क्षेत्र की सुंदरता को बढ़ाएंगे बल्कि लोगों को सुविधा भी प्रदान करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब का विकास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब को फिर से रंगला पंजाब बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके लिए लोगों का सहयोग भी जरूरी है।
उन्होंने बताया कि करीब 5 एकड़ क्षेत्र में फैले इस पार्क में भविष्य में हरे-भरे लॉन, रंग-बिरंगे फूलों की क्यारियां और बच्चों के खेलने का स्थान उपलब्ध होगा। बरसाती नाले पर बनाए गए दो पुल निवासियों के लिए विशेष रूप से मानसून के मौसम में सुरक्षित और आसान रास्ता प्रदान करेंगे। उद्घाटन समारोह में नगर परिषद जीरकपुर के अधिकारियों, आम आदमी पार्टी के नेताओं और वार्ड 14 के निवासियों ने भाग लिया।
विधायक रंधावा ने कहा किहमारे पास वार्ड की बेहतरी के लिए कई और परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं। हमारा उद्देश्य निवासियों को सर्वोत्तम सुविधाएं और बुनियादी ढांचा प्रदान करना और उनके जीवन को आसान बनाना है। उन्होंने निवासियों से वार्ड की बेहतरी के लिए सुझाव और प्रतिक्रिया मांगी।