गांव सिवाह में बने नये बस अड्डे का उद्घाटन आज
पानीपत, 17 जुलाई (निस)
पानीपत के गांव सिवाह में बने नये बस अड्डे का मुख्यमंत्री मनोहरलाल मंगलवार को उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री नूंह जिला के फिरोजपुर झिरका से वर्चुअल माध्यम से सिवाह बस अड्डे के साथ ही 8 अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।
पानीपत जिला को मंगलवार को कुल 9 परियोजनाएं की सौगात मिलेंगी। इनमें 3 परियोजाओं का उद्घाटन होगा और 6 का शिलान्यास होगा।
उपायुक्त कार्यालय में नये बस अड्डे के उद्घाटन को लेकर सोमवार को पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने डीसी वीरेन्द्र कुमार दहिया और रोडवेज महाप्रबंधक के साथ चर्चा की और रूटों के बारे में जानकारी ली गई। वहीं, डीसी विरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि सिवाह में बना नया बस अड्डा 18 बेज का है यानि एक साथ 18 बसें खड़ी हो सकेंगी।
उन्होंने बताया कि दिल्ली व चंडीगढ़ सहित लंबे रूट की बसें एलएनटी के एलिवेटिड फ्लाईओवर से होकर जाएगी। इससे पानीपत शहर में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। पानीपत डिपो के जीएम कुलदीप जांगडा ने बताया कि नए बस अड्डे से लेकर टोल प्लाजा तक सिटी बस सर्विस चलाई जाएगी ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि यह बस सर्विस हर 15 मिनट में लोगों को उपलब्ध होगी।