मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एसडी स्कूल में आधुनिक लैब का उद‍्घाटन

12:20 PM Aug 07, 2022 IST

अम्बाला (नस) :

Advertisement

द एसडी विद्या स्कूल में अत्याधुनिक स्टीम लैब का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अम्बाला में आईडीईएस में मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनीत बी लोटे थे। इस अवसर पर अन्य अतिथि थे एसडी कॉलेज में गणित विभाग के प्रमुख डॉ. नवीन गुलाटी और राजस्व अधीक्षक नरेश शर्मा। स्कूल की निर्देशक प्राचार्या नीलइंदरजीत कौर संधू के साथ अन्य अतिथियों में व्योम खन्ना भी उपस्थित थे। स्टीम लैब का श्रेय इस मेधावी बालक को जाता है। मुख्य अतिथि विनीत ने उद्घाटन पत्थर का अनावरण किया और रिबन काटकर और प्रयोगशाला को डिजिटल रूप से अनलॉक करके स्टीम लैब का उद्घाटन किया। छात्रों द्वारा बनाई गई परियोजनाओं की एक प्रदर्शनी स्टीम लैब में प्रदर्शित की गई। छात्रों ने कार पार्किंग समाधान जैसी अपनी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को प्रस्तुत किया जो शहरों में एक बड़ी समस्या है। छात्रों ने पोस्चर चेयर, मृदा नमी डिटेक्टर, ड्रिप सिंचाई के रूप में पर्यावरण और जीवन शैली की समस्याओं के समाधान प्रस्तुत किए। फायर अलार्म सिस्टम और सोलर लाइट प्रोजेक्ट भी आकर्षक थे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
आधुनिकउद्घाटनस्कूल