मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भेड़ों गांव में लिंक रोड का उद्घाटन व चेक डैम का शिलान्यास

06:37 AM Feb 26, 2025 IST
नाहन में लिंक रोड का उद्घाटन और चेक डैम का शिलान्यास करते विधायक अजय सोलंकी। -निस

नाहन, 25 फरवरी (निस)
विधायक अजय सोलंकी ने मंगलवार को मातर भेड़ों पंचायत में भेड़ों से खैरवाला लिंक रोड और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मातर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। इसके साथ-साथ उन्होंने जल संचयन ढांचे (चेक डैम) का भी शिलान्यास किया। विधायक सोलंकी ने कहा कि भेड़ों से खैरवाला लिंक रोड के निर्माण के लिए फॉरेस्ट क्लीयरेंस के साथ 6.50 लाख रुपये खर्च किए जा चुके हैं और सड़क को और चौड़ा करने के लिए 10 लाख रुपये का टेंडर जारी किया गया है। सड़क स्थानीय निवासियों के लिए सुगम यातायात का मार्ग प्रशस्त करेगी। वहीं, भेड़ों गांव में बनने वाला चेक डैम 20 लाख रुपये की लागत से तैयार होगा। इससे किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा मिलेगी और जल संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मातर के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया गया है। 73.37 लाख रुपए की लागत से बने इस भवन में 5 नए कक्ष बनाए गए हैं, जिससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

Advertisement

Advertisement