For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बुढ़नपुर और केदारपुर में आंगनवाड़ी केंद्रों में पुस्तकालयों का उद्घाटन

09:08 AM Jun 26, 2025 IST
बुढ़नपुर और केदारपुर में आंगनवाड़ी केंद्रों में पुस्तकालयों का उद्घाटन
पंचकूला के बुढ़नपुर में बुधवार को आंगनवाड़ी केंद्रों में पुस्तकालयों के उद्घाटन के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। -हप्र
Advertisement

पंचकूला, 25 जून (हप्र)
हरियाणा सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग (डब्ल्यूसीडी) ने पंचकूला के गांव बुढ़नपुर और गांव केदारपुर में आंगनवाड़ी केंद्रों में पुस्तकालयों के उद्घाटन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया। सोनिया रस्तोगी ने पुस्तकालयों का विधिवत उद्घाटन किया, वह हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की पत्नी हैं । इस अवसर पर कई आईएएस अधिकारियों की पत्नियों के संघ को 10 सीलिंग पंखे, 4 वाटर प्यूरीफायर, हाथ की कठपुतलियां, बिल्डिंग ब्लॉक, जानवरों के खिलौने, कहानी की किताबें और रंग भरने वाली किताबें दान स्वरूप भेंट की। इस पहल का उद्देश्य आंगनवाड़ी केंद्रों में अच्छी तरह से सुसज्जित और जीवंत स्थानों के माध्यम से प्रारंभिक बचपन की शिक्षा और आनंददायक शिक्षा को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की पूर्व महानिदेशक डॉ. उषा गुप्ता, रितु अग्रवाल, प्रिंक्या गुप्ता, जूही मीना और सुभी खत्री भी शामिल हुईं।
गांव केदारपुर के आंगनवाड़ी केंद्र में, समारोह में गर्भवती महिलाओं के लिए गोद भराई समारोह, बालिका जन्म का जश्न मनाने के लिए केक काटना और वृक्षारोपण जैसी कई आकर्षक सामुदायिक गतिविधियां शामिल थीं, जो बच्चों और पर्यावरण दोनों के विकास और पोषण का प्रतीक हैं। इसके अलावा, पुस्तकालय उद्घाटन अवसर पर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्री-स्कूल गतिविधियों के लिए ‘बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट’ सामग्री का प्रदर्शन किया और स्थानीय समुदाय को स्वस्थ बाल-पालन प्रथाओं पर शिक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए कम लागत वाले, पौष्टिक व्यंजनों को प्रदर्शित किया। डॉ. उषा गुप्ता ने बाजरा (मोटा अनाज) और अंकुरित अनाज के पोषण संबंधी लाभों के महत्व पर बल दिया और उन्होंने महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए इनके महत्व पर जोर दिया। यह पहल महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार और हरियाणा राज्य सरकार के पोषण अभियान और सक्षम आंगनवाड़ी 2.0 के लक्ष्यों के अनुरूप है। कार्यक्रम का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग ने किया था।
विभाग की ओर से राजबाला कटारिया, संयुक्त निदेशक, सविता नेहरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, पंचकूला और आरू वशिष्ठ, डब्ल्यूसीडीपीओ, पिंजौर उपस्थित थीं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement