बास्केटबॉल कोर्ट का किया लोकार्पण
बीबीएन (निस) :
दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा और खेल अधोसंरचना को और अधिक मजबूत करने पर बल दे रही है। राम कुमार चौधरी आज दून विधानसभा क्षेत्र के बद्दी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में मेधावी छात्रों के लिए आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। विधायक ने इससे पूर्व विद्यालय में 13 लाख रुपये की लागत से निर्मित बास्केटबॉल कोर्ट का लोकार्पण भी किया। चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से आवश्यकतानुसार नए पाठ्यक्रम आरम्भ कर रही है। राम कुमार चौधरी ने इस अवसर पर 44 मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र और अपनी ओर से 1,100 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत लोधीमाजरा के पूर्व प्रधान राम लाल, कांग्रेस पार्टी के कुलतार सिंह, अच्छर पाल कौशल, उपमण्डलाधिकारी बद्दी विवेक महाजन, तहसीलदार बद्दी सतिंदर जीत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।