For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बास्केटबॉल कोर्ट का किया लोकार्पण

08:26 AM May 30, 2025 IST
बास्केटबॉल कोर्ट का किया लोकार्पण
बीबीएन में बृहस्पतिवार को विधायक राम कुमार चौधरी बद्दी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में मेधावी छात्रों को पुरस्कार प्रदान करते हुए। -निस
Advertisement

बीबीएन (निस) :

Advertisement

दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा और खेल अधोसंरचना को और अधिक मजबूत करने पर बल दे रही है। राम कुमार चौधरी आज दून विधानसभा क्षेत्र के बद्दी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में मेधावी छात्रों के लिए आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। विधायक ने इससे पूर्व विद्यालय में 13 लाख रुपये की लागत से निर्मित बास्केटबॉल कोर्ट का लोकार्पण भी किया। चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से आवश्यकतानुसार नए पाठ्यक्रम आरम्भ कर रही है। राम कुमार चौधरी ने इस अवसर पर 44 मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र और अपनी ओर से 1,100 रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत लोधीमाजरा के पूर्व प्रधान राम लाल, कांग्रेस पार्टी के कुलतार सिंह, अच्छर पाल कौशल, उपमण्डलाधिकारी बद्दी विवेक महाजन, तहसीलदार बद्दी सतिंदर जीत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement