पानीपत में 2जी एथनॉल संयंत्र का उद्घाटन, माेदी बोले- किसानों को लाभ होगा, प्रदूषण घटेगा
नयी दिल्ली, 10 अगस्त (एजेंसी)
पानीपत में 900 करोड़ रुपये की लागत से बने दूसरी पीढ़ी (2जी) के एथनॉल संयंत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेन्स के जरिये उद्घाटन के बाद कहा कि इस संयंत्र से किसानों को लाभ होगा और प्रदूषण में कमी आएगी। किसानों को इस जैविक ईंधन संयंत्र के जरिये पराली के बेहतर उपयोग में मदद मिलेगी, उनकी आय बढ़ेगी, हरित रोजगार का क्षेत्र मजबूत होगा और देश को वैकल्पिक ईंधन मिलेगा।
मोदी ने कहा, हमारी सरकार ‘शार्टकट’ के बजाय समस्याओं के स्थायी समाधान में जुटी है, किसानों को पराली की समस्या से छुटकारा देने के लिए एक सरल और स्थायी विकल्प दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पेट्रोल में एथनॉल मिलाने पिछले से सात-आठ साल में विदेशी मुद्रा के रूप में 50,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ साल में 75 प्रतिशत परिवारों को पाइप के जरिये रसोई गैस की आपूर्ति उपलब्ध होगी।