For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गोल्डन लायनेस क्लब में अधिष्ठापन समारोह

08:49 AM Sep 19, 2023 IST
गोल्डन लायनेस क्लब में अधिष्ठापन समारोह
रेवाड़ी में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में चयनित पदाधिकारियों के संग अतिथि। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 18 सितंबर (हप्र)
गोल्डन लायनेस क्लब द्वारा 43वां अधिष्ठापन समारोह मनाया गया। इसका शुभारंभ रितू शर्मा ने किया। इस दौरान आगामी वर्ष के लिये चयनित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई, वहीं क्लब की रूपरेखा भी तय की गई। मुख्यातिथि क्लब की जनपद अध्यक्ष डा. बृज गुप्ता व विशिष्ट अतिथि विजय वालिया रहीं। अध्यक्षता निवर्तमान अध्यक्ष डा. सीमा मित्तल ने की। रजनी भार्गव ने मुख्यातिथि का परिचय कराया।
डा. बृज गुप्ता ने आगामी वर्ष के लिए पूजा भार्गव को प्रधान, उषा रूस्तगी व निर्मल यादव को उपप्रधान, नेहा भार्गव को सचिव, प्रेरणा डाटा को संयुक्त सचिव, ललिता मित्तल को कोषाध्यक्ष, अनुजा खुराना को पीआरओ, ऋतु शर्मा को टेमर व सरिता अग्रवाल को टेल ट्विस्टर के पद व कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित अध्यक्ष पूजा भार्गव ने कहा कि यह वर्ष गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति एवं बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का है। महिलाओं को कैंसर से बचाव संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। संचालन सुमिता भार्गव ने किया। इस अवसर पर डा. तृप्ति भार्गव, रिता गुप्ता, वेद कुमारी, पुष्पलता, रत्ना गोयल, शैफाली गर्ग, डा. तारा सक्सेना, प्रमिला भार्गव, कुसुम शर्मा, विभा चौधरी, नलिनी यादव, आरुषि राव, जयमाला शर्मा, गीता त्यागी, मधु भार्गव आदि मौजूद थीं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement