पुरानी स्ट्रीट लाइट और झुके पोल पर तिरंगा लाइट लगाकर किया उद्घाटन
समालखा, 3 मार्च(निस)
विधायक मनमोहन भड़ाना की पत्नी प्रीत भड़ाना ने सोमवार को रेलवे रोड पर लाइट व पोल पर तिरंगा लाइटें लगाकर उद्घाटन किया। रेलवे रोड के बीचोंबीच बने डिवाइडर पर पालिका द्वारा लगाई पुरानी स्ट्रीट लाइट व झुके हुए पोल पर काफी दिनों से लगी तिरंगा लाइट की सुध लेने वाला कोई नहीं था, लेकिन सोमवार को उन्हीं लाइटों को रिपेयरिंग करके विधायक पत्नी प्रीत भड़ाना ने नारियल फोड़ कर लाइटों का उद्घाटन कर दिया।
पालिका द्वारा रेलवे रोड पर बने डिवाइडर पर करीब 32 पोल लगाए गए थे जिनमें से करीब 20 पोल बचे हुए है। जिसमें से कुछ पोल तो डिवाइडर पर दिखाई भी नहीं पढ़ रहे कुछ लाइट खराब अवस्था में पड़ी हुई है। लेकिन उसके बावजूद भी उनका उद्घाटन कर दिया गया। विधायक मनमोहन भड़ाना की पत्नी आने से पहले फ्लावर से रेलवे रोड की तरफ जाने वाले रास्ते को पुलिस ने बैरिकेट लगा कर ब्लॉक कर दिया था। जिससे लोगों को रॉन्ग साइड जाना पडा। वही लाइटों का उद्घाटन होने के बाद सुचारू रूप से ट्रैफिक को चालु किया गया।
प्रीत भड़ाना से मीडिया कर्मियों ने अतिक्रमण को लेकर सवाल किया तो कहा समालखा के अंदर लाइटों की सुविधा नहीं थी, लाइट लगाने का काम किया है। अतिक्रमण को लेकर कहा सरकार को बने अभी 3 महीने हुए हैं धीरे-धीरे सभी कामों को पूरा किया जाएगा।
विधायक पत्नी प्रीत भड़ाना ने कहा 6 महीने के अंदर लोगों की सभी मूलभूत सुविधाएं पूरी की जाएगी।नगर पालिका सचिव मनीष शर्मा ने बताया कि जीटी रोड से लेकर रेलवे स्टेशन तक 20 लाईट है ओर 24 लाईट चुलकाना फ्लाईओवर पर है जिन पर 2 लाख की लागत से तिरगा लाईट लगाई जाएगी। इस मौके पर नगर पालिका प्रधान अशोक कुच्छल, रेखा गोयल, संजय गोयल, मनीष बैनिवाल, अनिल कालीरमन, राजेश ठाकुर, रेणू धीमान प्रीत भड़ाना का स्वागत किया।