यमुनानगर में सिख समाज ने किया फिल्म इमरजेंसी का विरोध
यमुनानगर, 17 जनवरी (हप्र)
कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी के विरोध में सिख समाज के लोगों ने शुक्रवार को डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जिलाधीश के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि फिल्म में सिख समाज की भावनाएं आहत होने वाले सीन हैं, अमर्यादित भाषा है, जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। फिल्म में सिखों के खिलाफ अमर्यादित भाषा के उपयोग वाले दृश्य काटे जाएं, अन्यथा सिख समाज इसका विरोध करेगा।
सिख समाज के नेताओं का कहना है कि जहां भी यह फिल्म लगी है उसका विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दो दिन बाद हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के चुनाव हैं, उसको लेकर दो दिन पहले इस तरह की फिल्म लगाई गई है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई कि इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप किया जाये। इसी बीच सिख समुदाय के प्रदर्शन और चेतावनी के चलते दोनों सिनेमाघरों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है।