For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कनीना नपा चुनाव के दृष्टिगत प्रमुख पद के लिए महिलाएं उतरीं मैदान में

07:53 AM Feb 05, 2025 IST
कनीना नपा चुनाव के दृष्टिगत प्रमुख पद के लिए महिलाएं उतरीं मैदान में
Advertisement

कनीना, 4 फरवरी (निस)
राज्य चुनाव आयोग धनपत सिंह की ओर प्रदेश में लंबित चले आ रहे स्थानीय निकाय चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। जिसके मुताबिक कनीना में आगामी 2 मार्च को नगरपालिका चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से सांय छह बजे मतदान होगा। मंगलवार को घोषणा होने के बाद चुनावी बिसात बिछने लगी है। नपा चुनाव के लिए 11 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी जो 17 फरवरी तक चलेगी। 18 को जांच की जाएगी ओर 19 को नाम वापसी लिए जा सकेगें। 12 मार्च को मतगणना होगी। नगरपालिका कनीना के चुनाव को लेकर प्रमुख पद, चेयरमैन के लिए महिला उम्मीद्वारों की ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि कनीना में नपा प्रधान का पद सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है।
चेयरमैन की दौड़ में शामिल महिला प्रत्याशियों की ओर से जगह-जगह होर्डिंग बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। बीती 26 दिसंबर को डीएमसी कार्यालय रेवाडी में कनाना नपा के 14 वार्डों के आरक्षण का कार्य पूरा किया जबकि निदेशक शहरी स्थानीय निकाय कार्यालय चंडीगढ़ में चेयरमैन पद के आरक्षण का ड्रा किया गया था। चेयरमैन पद की दौड़ में सरिता जसवंत सिंह, पूर्व नगर पार्षद अरूणा कौशिक, सुमन चौधरी, सविता देवी, रिंपी यादव सहित दर्जनभर महिला उम्मीदवार शामिल हैं।

Advertisement

कनीना में 10413 मतदाता करेगें प्रधान पद का फैसला

कनीना नगर पालिका चुनाव के लिए 6 जनवरी को अंतिम तिथि मानकर मतदाता सूचि तैयार की गई जिसके मुताबिक 14 वार्डों में कुल 10413 मतदाता शामिल हैं। वार्ड नम्बर एक में सबसे कम 648 मतदाता हैं वहीं वार्ड 2 में सबसे अधिक 877 मतदाता हैं। नगरपालिका प्रशासक एसडीएम डाॅ. जितेंद्र सिंह अहलावत ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहित का पालन करते हुए चुनाव की प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement