संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार प्रभावितों के साथ : चौ. राम कुमार
बीबीएन 7 अगस्त (निस)
मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व तथा नगर नियोजन) राम कुमार चौधरी ने कहा कि भारी वर्षा से हुए नुकसान के प्रभावितों को यथा सम्भव सहायता पहुंचाई जा रही है। राम कुमार चौधरी गत सांय दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जगजीत नगर में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने गीता देवी निवासी उपरला बडोह को 1.30 लाख रुपये, तारादेवी निवासी शील को 1.30 लाख रुपये, धर्मी निवासी धानचडी को 20 हजार रुपये, नारायण सिंह निवासी बागी को 30 हजार रुपये, वेद प्रकाश निवासी निचला बडोह को 03 हजार रुपये, शावणू निवासी बागी को 04 हजार रुपये तथा राम निवासी निचला बडोह को 03 हजार रुपये की राहत राशि स्वीकृति की।
उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रदेश सरकार प्रभावितों के साथ है। उन्होंने इस अवसर पर ग्राम पंचायत जगजीत नगर में अपनी ऐच्छिक निधि से विभिन्न विकास कार्यों के लिए 15 लाख रुपये तथा ग्राम पंचायत जगजीत नगर के सम्पर्क मार्गों की मुरम्मत के लिए 02 लाख 23 हजार रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत जगजीत नगर की प्रधान आशा ठाकुर, कुठाड़ के प्रधान कैलाश शर्मा, डकरीयाना के प्रधान प्रेम, सहित स्थानीय नागरिक उपस्थित थे ।