For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

बरसात में मेयर ने लिया सड़कों, निगम कार्यों का जायजा

06:41 AM Jul 06, 2023 IST
बरसात में मेयर ने लिया सड़कों  निगम कार्यों का जायजा
पंचकूला में बरसात में निरीक्षण करते मेयर कुलभूषण गोयल व अधिकारी। -हप्र
Advertisement

एस.अग्निहोत्री/हप्र
पंचकूला, 5 जुलाई
बुधवार को पंचकूला में हुई बारिश के बीच पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, पार्षदों और अधिकारियों के साथ पंचकूला की सड़कों पर उतरे और निगम के कामों का निरीक्षण किया। मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि बारिश के बाद पंचकूला में जिन रोड गलियों में पानी रुकता है और साथ ही ब्यूटीफिकेशन के जो काम चल रहे हैं, उनको लेकर यह विजिट की गई थी। उन्होंने बताया कि जो काम अभी बकाया हैं उन्हें पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
मेयर ने बताया कि किसी भी सड़क को चेक करने के लिए अधिकारियों को पहले ही 31 प्वाइंट्स दिए थे जिसमें किसी भी वक्त बिजली, मिट्टी भरने, फूल-पौधे लगाने, स्ट्रीट लाइट, तिरंगा लाइट, पैच वर्क आदि के काम किसी भी दिन चेक किए जाने की बात कही गयी थी। दौरे के दौरान सबसे पहले मेयर और आयुक्त अधिकारियों को साथ लेकर माजरी चौक से बेला विस्टा जाने वाली रोड पर पहुंचे, जहां सड़क का काम देखा और रोड पर पैच लगाने का काफी काम बकाया पाया गया, जिस पर मेयर और आयुक्त ने अधिकारियों को जल्द पैच वर्क का काम पूरा करने के निर्देश दिए। मेयर ने बताया कि विजिट के दौरान सेक्टर-2 में रोड गली पर पानी खड़ा मिला, जिस पर अधिकारियों से जवाब मांगा गया है और कहा गया कि बारिश रुकते ही तुरंत पानी को निकाला जाए।
इसके बाद मेयर और आयुक्त टीम के साथ सेक्टर-2 और 4 की डिवाइडिंग पर पहुंचे जहां डिवाइडिंग पर बहुत सा काम लंबित था। डिवाइडिंग पर हॉर्टीकल्चर के काम में कमी पाई गई और टाइलों पर घास उगी हुई थी।
मेयर ने बताया कि नालों का प्रोजेक्ट हाल ही में एचएसवीपी की ओर से निगम को ट्रांसफर हुआ था उसके मद्देनजर सेक्टर-2 वाले नाले का भी दौरा किया गया। उन्होंने बताया कि पिछली हाउस मीटिंग में 5 करोड़ रुपए नालों की ब्यूटीफिकेशन के लिए रखे गए थे। मेयर ने अधिकारियों को सेक्टर-1 से सेक्टर-12 तक जाने वाले नाले और एमडीसी नाले, जो सेक्टर-7 के बीच से होकर जाता है, के सौंदर्यकरण का काम शुरू करने को कहा। इस दौरान एसई विजय गोयल, पार्षद सोनू बिडला, सुरेश वर्मा, एक्सईएन प्रमोद कुमार, सुमित मलिक, अजय पंघाल, एसडीओ मनोज अहलावत, मुख्य सफाई निरीक्षण अविनाश सिंगला व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
डीसी ने बाढ़ बचाव प्रबंधों का किया निरीक्षण
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने अधिकारियों के साथ बुधवार को जिले में बाढ़ बचाव प्रबंधों का निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ बचाव कार्यों के बारे में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किए। भारी बारिश के बीच दौरे के दौरान उपायुक्त ने सबसे पहले बुंगा-टिबी गांव के बीच बरसाती नदी पर 14 लाख रुपये की लागत से पूरा किये गये 3-स्तरीय स्टेनिंग कार्य का अवलोकन किया। इस निर्माण ने नदी के किनारे सड़क के कटाव को प्रभावी ढंग से रोका है। इसके बाद डीसी और उनकी टीम ने बरौली गांव में बाढ़ सुरक्षा इंतजामों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुल के नीचे नवनिर्मित डबल टियर स्टेनिंग कार्य का अवलोकन किया जिस पर 40 लाख रुपये की राशि खर्च की गयी है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement