For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अगले पांच साल में अंत्योदय उत्थान लक्ष्य को दिए जाएंगे नये आयाम : राव इंद्रजीत

06:42 AM Apr 01, 2025 IST
अगले पांच साल में अंत्योदय उत्थान लक्ष्य को दिए जाएंगे नये आयाम   राव इंद्रजीत
गुरुग्राम के गांव भोंडाकलां में सोमवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए। साथ हैं पटौदी की विधायक विमला चौधरी। - हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 31 मार्च (हप्र)
केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को कहा कि अगले पांच साल में अंत्योदय उत्थान लक्ष्य को नये आयाम दिये जाएंगे। उन्हेंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में व्यवस्था परिवर्तन का जो दौर शुरू हुआ था।
वह अगले पांच साल भी इसी रफ्तार से जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में जनमानस ने जिस विश्वास के साथ भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर अपनी मुहर लगाई है। उसी ध्येय के साथ अंत्योदय उत्थान की दिशा में हमारी सरकार आगे बढ़ रही है।
केंद्रीय मंत्री सोमवार को गांव बहोड़ा कला में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास करने उपरान्त उपस्थितजन को संबोधित कर रहे थे।
सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में पटौदी की विधायक बिमला चौधरी भी मौजूद रहीं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पंक्ति में अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए वचनवद्ध है। इसी लिए देश और प्रदेश में लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार लोगों ने बनाई है। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए जनता के हित सर्वोपरि हैं।
जल्द शुरु होगा बिलासपुर फ्लाईओवर का काम : उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि गुरुग्राम जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिलासपुर फ्लाईओवर के लिए आगामी कुछ दिनों में नए ठेकेदार की नियुक्ति के बाद कार्य शुरू किया जाएगा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व विधायक बिमला चौधरी ने गांव बहोड़ा कलां में विकास कार्यों के लिए 10-10 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा भी की। कार्यक्रम में जिला परिषद की चेयरपर्सन दीपाली चौधरी, पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच, गांव बहोड़ा कलां के सरपंच मनबीर सिंह, सरपंच एकता मंच के जिला अध्यक्ष अजित सिंह मौजूद रहे।

Advertisement

इन विकास कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास

अमर शहीद ऋषिपाल सिंह के स्मारक की ग्रिल व राष्ट्रीय ध्वज के निर्माण कार्य, सॉलिड कचरा ट्रीटमेंट प्लांट, ढाणी नान्धावाली में नवनिर्मित रास्ते का निर्माण कार्य, पट्टी अमर सिंह में बगीची बाला जोहड़ रास्ता व श्मशान घाट की चार दीवारी व टाइल तथा श्मशान घाट के रास्ते का निर्माण कार्य, पट्टी चामा में ऋषिपाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल का रास्ता व रामभूल से संजय, आदि का निर्माण कार्य तथा अमर शहीद अब्बू सिंह के स्मारक की चार दीवारी व राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण कार्य का उद्घाटन शामिल है। केंद्रीय मंत्री ने शहीद ऋषिपाल सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल से सीएचसी अस्पताल तक के रास्ते का शिलान्यास भी किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement