मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नशा छुड़ाने के नाम पर डेरे में बंधक 20 युवक छुड़वाए

01:01 PM Jul 04, 2022 IST

कपूरथला, 3 जुलाई (निस)

Advertisement

नशा छुड़ाने और गुरमत ज्ञान देने की आड़ में चला रहे नशा छुड़ाओ केंद्र शहीद बाबा दीप सिंह विद्यालय गांव रमीदी में स्थित डेरा संचालक सहित 4 लोगों को भुलत्थ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डेरे पर लकड़ी के डंडे, जरूरी कागजात, स्विफ्ट कार, नशीली गोलियां बरामद हुईं। पुलिस ने डेरे में बंधक बनाए हुए 20 युवकों को भी छुड़वाया है। पुलिस का कहना है कि केंद्र संचालक बाबा जगतार सिंह नशा छुड़वाने के लिए युवकों को अपने डेरे पर ले जाता था। डेरे में नौजवानों को नशे की गोलियां दी जाती थी और उनसे मारपीट की जाती थी। बाद में युवकों को छोड़ने के बदले उनके घरवालों को धमकाकर रुपयों की मांग करता था। पुलिस ने पांचों आरोपियों बाबा जगतार सिंह, सुखविंदर सिंह उर्फ सुक्खा, बलजीत सिंह, पवित्र सिंह और पप्पू पर मामला दर्ज कर लिया है। इसमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पप्पू की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है। डेरे के संचालक बाबा जगतार सिंह पर 11 मामले जिले के विभिन्न थानों में पहले से ही दर्ज हैं। डीएसपी भुलत्थ अमरीक सिंह चाहल ने बताया कि गांव राजोवाल जिला जालंधर निवासी परमजीत सिंह चंदी ने शिकायत दी थी कि उसका बेटा 4 महीने पहले दुबई से लौटा था, जो नशे का आदी हो चुका था। उसे पता चला कि सुभानपुर के पास गांव रमीदी में शहीद बाबा दीप सिंह विद्यालय है, जहां गुरमत ज्ञान के साथ बच्चों का नशा छुड़वाते है। मिलने न देने और पैसों की मांग के बाद शक होने पर सारा मामला खुला। उसे धमकी दी गयी कि यदि पुलिस को बताया तो लड़के नरिंदर पाल सिंह को मार देंगे। कुछ दिन बाद बाबा ने फोन कर बताया कि उसका लड़का मिल गया है। यदि लड़का चाहिए तो 3 लाख रुपए देने होंगे।

Advertisement
Advertisement
Tags :
छुड़वाएछुड़ाने