मुआवज़े के नाम पर सरकार ने किया किसानों के साथ भद्दा मज़ाक़ : प्रिंस वड़ैच
पिहोवा, 3 जनवरी (निस)
भाकियू(चढ़ूनी) के किसानों ने एसडीएम कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें किसानों ने सरकार से बाढ़ के दौरान हुए खऱाबे का पूरा मुआवज़ा देने मांग की। प्रधान कंवलजीत विर्क व युवा प्रधान सुखविंदर मुकीमपुरा की अगुवाई में सैकड़ों किसान एसडीएम कार्यालय पर एकत्रित हुए और सरकार के विरोध में नारेबाज़ी की और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस वड़ैच ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने मुआवज़े के नाम पर किसानों के साथ भद्दा मज़ाक़ किया है। सरकार द्वारा सभी ज़िला उपायुक्तों को पत्र जारी कर कहा गया कि किसी भी किसान की बाढ़ से होने वाले खऱाबा की रिपोर्ट 5 एकड़ से ज़्यादा की न बनाएं, जोकि किसानो के साथ सरासर धोखा है।अ धिकांश किसान इस कारण मुआवज़ा मिलने से वंचित रह गए हैं। प्रिंस वडैच ने कहा कि प्रदेश में 1.41 लाख से ज़्यादा किसानों ने मुआवज़ा मांगा था, जिनमें से 40000 से भी कम किसानों को मुआवज़ा दिया गया है। इस मौक़े पर ब्लॉक प्रधान जोगिंदर काजल, इस्माइलाबाद प्रधान गुरनाम चम्मू, जरनैल मल्ली, प्रगट सिंह, काजल, गुरलाल अस्मानपुर, गगन अरोड़ा, फ़ुल सिंह टकोरन, सतपाल संधोली, संजीव कलसा, काकू चीमा, गुरतेज विर्क, लश्कर सिंह, दलजीत पन्नू, भूपिन्दर रंधावा, राम कुमार रामगढ़ रॉड, मन्नु हेलवा सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।