मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

शहीद ब्रह्मदत्त शर्मा के सम्मान में सीआरपीएफ के समारोह में वीरांगना सम्मानित

10:52 AM Jul 12, 2024 IST
कगांव जैनाबाद में आयोजित समारोह में शहीद की वीरांगना का सम्मान करते अस्टिेंट कमांडर चरणजीत वर्मा। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 11 जुलाई (हप्र)
जिले के गांव जैनाबाद में शहीद ब्रह्मदत्त शर्मा की पुण्य तिथि पर बृहस्पतिवार को सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर गुरूगाम द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें अस्टिेंट कमांडर चरणजीत वर्मा ने शहीद ब्रह्मदत्त शर्मा की फोटो पर पुष्प च्रक अर्पित श्रृद्धांजलि देते हुए नमन किया और उनकी वीरांगना सरस्वती देवी को सम्मानित किया। कार्यक्रम में एएसआई रामकिशन, पवन कुमार, गूगन सिंह, प्रथा, सतपाल, कदम गोकूल, सूजेश गोकुल ने भी शहीद को नमन किया। सहायक कमांडर चरणजीत वर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम ग्रुप सेंटर द्वारा एक राजपत्रित अधिकारी द्वारा भेजी गई टीम द्वारा किया गया। जिसका उद्देश्य शहीदों का उनके घर जाकर सम्मान करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करना है। उन्होंने बताया कि ब्रह्मदत्त शर्मा की 1996 में अरूणाचल प्रदेश में जेल में ड्यूटी थी और रात्रि को उग्रवादियों से उनकी मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें ब्रह्मदत्त शर्मा शहीद हो गए थे।
इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि राजबीर प्रधान, जिला प्रार्षद प्रतिनिधि भूपेन्द्र खोला, सूबेदार जयनारायण, मास्टर घीसाराम, लीलाराम, कैलाश पंडित, अमन शर्मा, रतन शर्मा, कर्ण सिंह, हरपाल सिंह, सहीराम, अमीलाल, नरेन्द्र उर्फ बिल्लू, ओमल, कृष्ण शर्मा, राजेश शर्मा, बीर सिंह सहित अनेक ग्रामीणों ने शहीद को श्रृद्धासुमन अर्पित किए। शहीद की वीरांगना सरस्वती देवी ने सीआरपीएफ उप महानिरीक्षक को पत्र देते हुए मांग की है कि गांव जैनाबाद में शहीद ब्रह्मदत्त शर्मा के नाम से स्मारक बनाया जाए व एक सड़क का नामकरण भी उनके नाम से किया जाए। स्मारक बनाने के लिए ग्राम पंचायत जमीन देने को तैयार है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement