कड़कती ठंड में बेघर को सड़क से उठा संवार कर बनाया ‘जेंटलमैन’
प्रदीप साहू/हप्र
चरखी दादरी, 5 जनवरी
इंसानियत का फर्ज है कि जरूरतमंद के काम आया जाए। शहर के रंगकर्मी संजय रामफल जोकि बीते काफी दिनाें से ‘खुशियों की दीवार’ व दूसरे माध्यमों से जनसेवा के लिए कार्य कर रहे हैं, ने एक बेघर युवक की मदद कर अनूठा उदाहरण कायम किया है। रविवार को उनसे भीख मांग रहे एक युवक की हालत देखी नहीं गई और उसे खुशियों की दीवार पर लोकर उसको संवार कर एक जेंटलमैन बना दिया।
बता दें कि चरखी दादरी के रोहतक रोड रेलवे फाटक पर एक अंधे और बेघर व्यक्ति की स्थिति को देखकर सामाजिक कार्यकर्ता संजय रामफल का दिल पसीज गया। यह व्यक्ति लंबे समय से भीख मांग कर अपना जीवन यापन कर रहा था। उसके हालात ऐसे थे कि काफी समय से वह नहाया नहीं था। इसके अलावा, उसके बाल लंबे और अस्त-व्यस्त थे और उनमें जूं चल रही थीं। रोजाना हजारों लोग इस रेलवे फाटक से गुजरते थे, लेकिन किसी ने भी इस व्यक्ति की ओर मदद का हाथ नहीं बढ़ाया था। संजय रामफल ने न केवल उसके बाल कटवाए, बल्कि उसे नहला कर नए कपड़े पहनाए। इस मानवीय पहल ने व्यक्ति की पूरी शक्ल और जीवनशैली को बदल दिया। संजय रामफल ने इस कार्य को अपने दायित्व के रूप में लिया और उसे पूरा किया। स्थानीय लोगों ने संजय रामफल की इस नेक पहल की सराहना की। रंगकर्मी व रेडक्रास में अनुबंधित कर्मचारी संजय रामफल ने कहा कि हमें जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।