नगर परिषद की आम सभा में पार्षदों का शहर में बेहाल सफाई व्यवस्था पर हंगामा
नारनौल, 11 दिसंबर (हप्र)
नगर परिषद की बैठक में पार्षदों ने शहर में सफाई के मुद्दे पर जमकर अधिकारियों और नगर परिषद की चेयरपर्सन को घेरा। पार्षदों ने शहर की अन्य व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए। वहीं उपप्रधान का कहना था कि नगर परिषद के अधिकारियों में आपस में तालमेल नहीं है जिसके कारण पूरे शहर को खमियाजा भुगताना पड़ रहा है।
नगर परिषद की आम सभा की बैठक आज नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शुरू से ही पार्षदों ने परिषद के अधिकारियों और चेयरपर्सन को शहर की सफाई व्यवस्था के मुद्दे पर घेरना शुरू कर दिया। नगर परिषद के पार्षदों का कहना था कि शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जिसके कारण लोगों की बातें पार्षदों को सुननी पड़ रही है। पार्षद सिकंदर सैनी ने कहा कि शहर में पार्कों का बुरा हाल है। शहर का एक भी पार्क सही नहीं है। शहर का सबसे पुराना और बड़ा पार्क नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क भी खराब पड़ा है। हालांकि इसका जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है, लेकिन वह भी बहुत धीमी गति से हो रहा है जिसके चलते एक साल से यहां पर आने जाने वाले लोग परेशान हैं। उन्होंने शहर के महावीर चौक पर रेड लाइट का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि रेड लाइट नहीं होने के कारण महावीर चौक पर रोजाना जाम लगा रहता है।
पार्षद नितिन चौधरी ने शहर में डोर टू डोर कचरा उठाने वाले व सफाई व्यवस्था में लगे टैंपो का मुद्दा उठाया। नितिन चौधरी का कहना था कि इनकी संख्या कम है। वार्ड के अनुसार डोर टू डोर कूड़ा उठाने के लिए टैंपो ज्यादा होने चाहिए। वहीं जो टैंपो अब लगे हुए हैं वे भी खराब पड़े हैं।
पार्षद अजय सिंघल ने कहा कि उनके वार्ड नंबर-25 सबसे बड़ा है। इस वार्ड में 4200 वोटर हैं, जो शहर में सबसे ज्यादा वोटर हैं। शहर का एक बड़ा हिस्सा भी इस वार्ड में आता है, लेकिन फिर भी उसके इससे तीन ही सफाई कर्मी है। इनमें से भी दो सफाई कर्मियों की ड्यूटी कुछ दिन पहले अन्यत्र लगा दी। जिसके कारण उसके वार्ड में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। वहीं पार्षद काशीराम सैनी ने रोड निर्माण का मुद्दा भी उठाया। उधर, पार्षद अमर सिंह ने कहा कि उनके वार्ड में सबसे अच्छी सफाई व्यवस्था है। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने कहा कि वार्डों की जो भी समस्याएं हैं, उन सभी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जल्द ही शहर की सभी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा।