आने वाले 5 साल में पानीपत ग्रामीण को बनायेंगे प्रदेश में नंबर वन : विजय जैन
पानीपत, 2 अक्तूबर (वाप्र)
पानीपत ग्रामीण हलके के सर्वजातीय पंचायत के उम्मीदवार विजय जैन ने अपने चुनावी घोषणा पत्र का विमोचन किया। इस मौके पर जैन ने कहा कि उनका घोषणा पत्र जनता की जरूरतों और उम्मीदों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह घोषणा पत्र जनता की भलाई, विकास और सामाजिक समानता पर केंद्रित है। घोषणा पत्र जारी करते हुए विजय जैन ने कहा यह घोषणा पत्र केवल वादों का पुलिंदा नहीं है, बल्कि मेरे लिए यह जनता के प्रति मेरी प्रतिबद्धता है। हमारा लक्ष्य हर वर्ग के लिए समृद्धि लाना और क्षेत्र के विकास को नई दिशा देना है। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य पानीपत ग्रामीण को आने वाले 5 साल में प्रदेश का नंबर वन हलका बनाने का है। विजय जैन ने कहा कि उनका उद्देश्य जनता के हितों की रक्षा करना और उनकी आवाज़ को विधानसभा तक पहुंचाना है। उन्होंने जनता से अपील की कि 5 तारीख को सेब के निशान पर बटन दबाकर उन्हें सेवा का अवसर प्रदान करें, ताकि वह क्षेत्र के विकास और लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठा सकें। इस अवसर पर पार्टी के प्रमुख नेता, कार्यकर्ता और सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे, जिन्होंने जैन के नेतृत्व और घोषणा पत्र पर विश्वास जताया।
वहीं, समस्त पूर्वांचल समाज जिला कमेटी ने विजय जैन को समर्थन दिया है।