नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को दिया नोटिस
नयी दिल्ली, 12 अगस्त (एजेंसी)
दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने शहर की पुलिस को बृहस्पतिवार को नोटिस जारी कर पूर्वी दिल्ली में छह साल की बच्ची के कथित यौन उत्पीड़न की घटना के बाद उठाए गए कदमों पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने कहा कि उसे सूचित किया गया कि लड़की 11 अगस्त को घर के बाहर खेल रही थी जहां से उसे अगवा कर बलात्कार किया गया। लड़की का खून बह रहा था और उसे एम्स ले जाया गया। आयोग ने कहा, ‘यह बहुत गंभीर मामला है।’ आयोग ने मामले में दर्ज प्राथमिकी की प्रति, गिरफ्तार आरोपी की विस्तृत जानकारी और अब तक उठाए गए कदमों की विस्तार से जानकारी 16 अगस्त तक मांगी। डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने त्रिलोकपुरी की घटना के बाद देश में महिला सुरक्षा पर कोई चर्चा नहीं होने पर सवाल उठाया। पुलिस ने बताया कि त्रिलोकपुरी इलाके में बुधवार को बच्ची के पड़ोस में रहने वाले 34 साल के एक शख्स ने उसका यौन उत्पीड़न किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मालीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मयूर विहार इलाके में 6 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ एक दरिंदे ने बलात्कार किया। कल से हमारी टीम बच्ची के साथ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कब तक ऐसे ही छोटी बच्चियां हैवानियत का शिकार बनती रहेंगी? क्यों देश में महिला सुरक्षा पर कोई चर्चा नहीं होती? मयूर विहार की इस घटना से कुछ दिन पहले ही दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नांगल इलाके में एक दलित बच्ची के साथ कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना सामने आई थी। बच्ची की एक अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।