युवक की हत्या मामले में इनामी बदमाश साथी सहित गिरफ्तार
रोहतक, 1 दिसंबर (निस)
कच्चा गढ़ी मोहल्ले में एक युवक की हत्या के मामले में फरार दस हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने उसके साथी सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से अवैध हथिार भी बरामद किए है।
अपराध जांच शाखा प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि सांपला बस स्टैंड के पास दो युवक अवैध हथियारों के साथ घूम रहे है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने क्षेत्र की नाकेबंदी कर युवकों को घेर लिया। पूछताछ पर आरोपियों की पहचान नरेंद्र निवासी कच्ची गढी व सागर निवासी बलियाना हाल शास्त्री नगर रोहतक के रूप में हुई। तलाशी लेने पर नरेन्द्र के पास से एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस व सागर के पास से एक देसी पिस्तौल एक कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नरेंद्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर कच्ची गढ़ी मोहल्ला निवासी अनिल उर्फ अली व उसके परिवार के ऊपर जानलेवा हमला किया था। हमले के दौरान लगी चोट के कारण अनिल के पिता बिजेन्द्र की मौत हो गई थी और आरोपी नेन्द्र तभी से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी पर दस हजार रूपये का इनाम भी रखा था। साथ ही आरोपी के खिलाफ रोहतक, दिल्ली, उतर प्रदेश मे हत्या, लूट, अवैध शराब, साजिश आदि के नौ मामले दर्ज है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।