मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विकास के मामले में भाजपा के 11 साल कांग्रेस के 70 सालों पर भारी : युवा नेता मोहित चौधरी

01:52 AM Jul 02, 2025 IST
चरखी दादरी में मंगलवार को ग्रामीणों से संवाद करते युवा भाजपा नेता मोहित चौधरी। -हप्र

चरखी दादरी, 1 जुलाई (हप्र)

Advertisement

युवा भाजपा नेता व सांसद धर्मबीर सिंह के पुत्र मोहित चौधरी ने मंगलवार को गांव मालपोष, रणकोली, बौंद खुर्द, फोगाट एवं सांजरवास, रानीला, रानीला बास, मिसरी, मिर्च, रावलधी का दौरा किया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया।

युवा नेता मोहित चौधरी ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं तथा संबंधित विभाग के मंत्रियों व मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने का वादा किया। मोहित चौधरी ने कहा कि विकास के मामले में भाजपा के 11 साल कांग्रेस के 70 सालों पर भारी हैं। भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर कार्य कर रही है। कांग्रेस पूंजीवाद, भाई भतीजावाद व क्षेत्रवाद को बढ़ावा देती थी। इस अवसर पर चेयरमैन सुधीर चांदवास, रामकिशन हालुवासिया, वाइस चेयरमैन टोनी छपार भी मौजूद रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
फोगाट एवं सांजरवासबौंद खुर्दमालपोषमिर्चमिसरीमोहित चौधरीयुवा भाजपा नेतारणकोलीरानीलारानीला बासरावलधीसांसद धर्मबीर सिंह के पुत्र मोहित चौधरी