दस साल में डबल इंजन सरकार ने प्रदेश को लूटने का काम किया : दीपेंद्र हुड्डा
फरीदाबाद, 3 अक्तूबर (हप्र)
एनआईटी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के लिए वोट की अपील करते हुए सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने सारन चौक से जवाहर कॉलोनी स्थित डिस्पोजल चौक तक रोड शो किया। जहां लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। रोड शो के पहुंचने पर जगह-जगह कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा पर फूल बरसाकर, ढोल-नगाड़ों के साथ आतिशबाज़ी करते हुए जबर्दस्त स्वागत किया गया। इस दौरान हुड्डा ने जवाहर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा में पहुंचकर माथा टेक आशीर्वाद लिया। रोड शो के आगे बढ़ने के साथ-साथ जनता का हुजूम जीत का आशीर्वाद देने आता रहा। रोड शो को संबोधित करते हुए दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि एनआईटी विधानसभा का रोड शो ऐतिहासिक रहा तथा जनता के उत्साह व समर्थन की जीत होने जा रही है। लोगों का जोश बता रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा रिकॉर्ड मतों से विजयी होंगे। जनता से आहवान करते हुए कहा कि नीरज शर्मा को जीत दिलाने की जिम्मेदारी आप की है। तथा चंडीगढ़ में आपकी हिस्सेदारी तय करने की जिम्मेदारी हमारी है।
दरअसल, वह विकास कार्यों सहित अन्य परियोजनाओं को एनआईटी में लाने की बात कह रहे थे। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद नगर निगम घोटाला जनता भूली नहीं है। दीपेन्द्र ने कहा कि डबल इंजन सरकार ने 10 साल तक मिलकर प्रदेश को लूटने का काम किया। 8 अक्तूबर को जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी। उन्होंने कहा कि 5 तारीख को वोट की चोट से भाजपा को सबक सिखाना है। हरियाणा में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार आएगी। इस मौके पर इकराम खान, इरशाद सरपंच, भूरी सिंह नैन, वेद सरपंच, कुलवंत सिंह, कृपाल सिंह, रंजोत सिंह उर्फ सन्नी, आजाद सिंह, निर्मल सिंह, श्याम सिंह, करनैल सिंह, हरदीप सिंह, जख्तार सिंह, प्रेम सिह नैन, नन्दलाल नैन, रामपाल नैन, यादराम नैन, कैलाश पाल, धर्म सिंह नैन, मुनीश बघेल, गिर्राज पंडित आदि मौजूद रहे।