मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दस साल में भाजपा ने गुरुग्राम शहर को बना दिया नरक : मोहित ग्रोवर

07:34 AM Sep 16, 2024 IST
गुरुग्राम स्थित सेक्टर-14 में कांग्रेस प्रत्याशी मोहित ग्रोवर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 15 सितंबर (हप्र)
गुड़गांव हलके से कांग्रेस प्रत्याशी मोहित ग्रोवर ने कहा कि दस साल में भाजपा ने गुरुग्राम शहर को नरक बना दिया। दस साल का शासन शहर के इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज हो गया है। मिलेनियम सिटी के निवासी एक-एक सुविधा के लिए तरस रहे हैं। चलने को न सड़कें, न पीने को पानी। बदहाल बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर 24 घंटे बिजली के दावे की पोल खोल रहा है। शहर की सड़कों पर सीवर बजबजा रहे हैं। जलभराव से शहर त्राहिमाम कर रहा है। बावजूद इसके भाजपा सरकार और उसके नेता विकास का दम भर रहे हैं। शहर के साथ इससे बड़ी विडंबना और क्या होगी कि समस्याओं को विकास बता लोगों को छला जा रहा है, लेकिन इस बार गुरुग्राम की जनता इस छलावे में नहीं आएगी। मोहित रविवार को सुखराली गांव के कम्युनिटी सेंटर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मोहित ने कहा कि इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन रही है और गुरुग्राम की जनता सरकार में अपनी हिस्सेदारी कर अपने लिए सुख सुविधाओं का चुनाव करेगी। शहर को समस्याओं से मुक्त करने के लिए उन्होंने रोडमैप तैयार कर लिया है। इस मौके पर सुनीता सहरावत, नरेश सहरावत, संजय सहरावत, सहित बड़ी संख्या में गांव के मौजिज लोग मौजूद थे।
इसी तरह सेक्टर -14 में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक सभा में मोहित ग्रोवर ने कहा कि अभी तक शहर ने कई विधायकों को चुना है और उनके कार्य को देखा है। उन्हें एक मौका दें और वह भी अपना काम दिखा देंगे। मोहित ने कहा कि राजनीति में वे पैसा कमाने नहीं आए हैं क्योंकि उनके पिता ने उन्हें बहुत दौलत दी है लेकिन समाज सेवा केवल दौलत से नहीं होती राजनीतिक समर्थन से ही होती है। पिछले चुनाव में उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अच्छा समर्थन मिला था उसी के कारण कांग्रेस ने उन्हें टिकट दी है। ताकि वे अब कांग्रेस की टिकट पर जीतकर सरकार के साथ मिलकर इस शहर का कायाकल्प कर संके। जो भारतीय जनता पार्टी के शासन में खराब हो गई थी। इस अवसर पर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन -14 के प्रधान विकास वर्मा और उनके साथी, संजीव अग्रवाल, पीएफए के संयोजक हरीश घई, बीड़ी पाहुजा, धर्मेंद्र वर्मा, रोटरी क्लब से केएएस यादव आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement