सोनीपत जिले में गोहाना को छोड़ किसी तहसील में नहीं हुई रजिस्ट्रियां
सोनीपत, 3 दिसंबर (हप्र)
नये कलेक्टर रेट लागू होने के बाद मंगलवार को गोहाना तहसील कार्यालय में ही रजिस्ट्री हो सकी। गोहाना तहसील में पहले दिन 18 रजिस्ट्री हुई। वहीं, गन्नौर तहसील में 4 पारिवारिक डीड हुई। सोनीपत व खरखौदा तहसील, राई व खानपुर कलां उप तहसील में कर्मचारी दूसरे दिन भी सॉफ्टवेयर अपडेट करने में ही जुटे रहे। इनमें रजिस्ट्री से संबंधित कोई भी कार्य नहीं सका और काउंटर खाली पड़े रहे।
नये कलेक्टर रेट लागू होने के बाद मंगलवार को भी सोनीपत, खरखौदा तहसील, राई व खानपुर कलां उप तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री नहीं हो सकी। गोहाना तहसील कार्यालय में 18 रजिस्ट्री हुई, जिससे राजस्व विभाग में 22,740 रुपये स्टांप ड्यूटी मिली। वहीं, गन्नौर तहसील कार्यालय में चार पारिवारिक डीड हो सकी। अन्य तहसील कार्यालयों में सॉफ्टवेयर अपडेट करने का कार्य पूरा नहीं होने के चलते रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी हैं। जिला राजस्व अधिकारी हरिओम अत्री ने तहसील परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार को जल्द ही सॉफ्टवेयर अपडेट करवाकर रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। गोहाना को छोडक़र अन्य तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री शुरू न होने के कारण टोकन प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी। दो दिन से रजिस्ट्री न होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।
गोहाना को छोडक़र मंगलवार को किसी भी तहसील कार्यालय में रजिस्ट्री नहीं हो सकी। नए कलेक्टर रेट जारी होने के बाद कर्मचारी व अधिकारी सॉफ्टवेयर अपडेट करने में जुटे रहे। सभी तहसीलदारों को सॉफ्टवेयर अपडेट कर अब बुधवार से रजिस्ट्री शुरू करने के निर्देश दिए हैं। -हरिओम अत्री, जिला राजस्व अधिकारी, राजस्व विभाग