For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

कहीं दिन में भी जलती हैं लाइटें, रात में सड़कों की बत्ती गुल

10:06 AM Nov 17, 2024 IST
कहीं दिन में भी जलती हैं लाइटें  रात में सड़कों की बत्ती गुल
कालांवाली में रात को बंद पड़ी स्ट्रीट लाइट। -निस
Advertisement

कालांवाली, 16 नवंबर (निस)
शहर की स्ट्रीट लाइटों के रखरखाव का ठेका जिस फर्म को दिया है, उसे पिछले 3 महीने से बिलों की अदायगी नहीं की गई। फर्म संचालक हेमंत गोयल ने एसडीएम व नगरपालिका सचिव को पत्र भेज और कहा कि अब उसने अपना काम बंद कर दिया है। पिछले कई दिनों से शहरवासियों को स्ट्रीट लाइट की अव्यवस्था के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रखरखाव के अभाव के चलते स्ट्रीट लाइटें खराब हो रही है। वहीं लाइटों को चलाने वाला भी कोई नही है। हालत यह है कि शहर के कई इलाकों में दिन में भी स्ट्रीट लाइटें जलती रहती हैं तो किसी बाजार और सड़कों में रात को भी लाइटें नहीं जलती। बता दें कि फर्म संचालक हेमंत गोयल नगरपालिका में रोजाना चल रहे समाधान शिविर में भी दो बार अपनी शिकायत देकर बिलों की अदायगी करने की मांग कर चुका है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। बता दें कि नगरपालिका ने शहर के 15 वार्डों की विभिन्न गलियों व बाजारों में 2500 से अधिक स्ट्रीट लाइट लगाई है। जिसमें एलईडी लाइट सहित पीएल ट्यूब लाइट, सोडियम लाइट, हाई मास्ट लाइट, सीएफएल, टयूब राड, एलईडी लाइट शामिल है। नगरपालिका ने शहर की स्ट्रीट लाइटों के लिए माजदा इलैक्ट्रिकलस का ठेका दिया है और यह ठेका जोकि फरवरी 2024 से जनवरी 2025 तक का है।
शहरवासी बिंदर, प्रेम, योगेश, का कहना है कि शहर में पिछले कई दिनों से स्ट्रीट लाइट की अव्यवस्था है। शहर के कई जगहों पर दिन में भी लाइटें जलती रहती है तो किसी बाजारों में रात को भी लाइटें नहीं जलती। रख-रखाव के अभाव में शहर की गलियों और बाजारों में लगी अधिकतर लाइटें खराब भी हो रही है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। नगरपालिका सचिव गिरधारी लाल ने कहा कि सितंबर माह के बाद आरो न आने के कारण दिक्कत पेश आई है। अगले सप्ताह तक आरो आ जाएगा और फर्म को पैमेंट कर दी जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement