सोलन में ‘पंजे’ पर भारी पड़ा भाजपा का अमरदीप पांजा
08:57 AM Sep 30, 2024 IST
सोलन, 29 सितंबर (निस)
सोलन नगर निगम के वार्ड-5 के लिए रविवार को हुए उपचुनाव में भाजपा के अमरदीप पांजा ने कांग्रेस के पुनीत नारंग को हराकर जीत हासिल की। रविवार को वार्ड 5 के पार्षद के लिए हुए उपचुनाव में सुबह से मतदान हुआ। इस वार्ड में 765 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें भाजपा के अमरदीप पांजा को 523 मत मिले, जबकि कांग्रेस के पार्षद पद के उम्मीदवार पुनीत नारंग को 240 मतों पर ही संतोष करना पड़ा। दो वोट नोटा के रहे। बीजेपी ने यह वार्ड 283 मतों के भारी अंतर से जीत लिया है। ज्ञात रहे कि सोलन वार्ड-5 के पार्षद व सोलन के समाजसेवी कुलभूषण गुप्ता की मृत्यु हो जाने के कारण यह वार्ड खाली चल रहा था।
Advertisement
Advertisement