For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

UP के सीतापुर में सड़क किनारे खड़े चार किशोरों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, मौत

10:17 AM Jun 16, 2025 IST
up के सीतापुर में सड़क किनारे खड़े चार किशोरों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा  मौत
Advertisement

सीतापुर (उप्र), 16 जून (भाषा)

Advertisement

Sitapur Road Accident: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में रविवार देर रात रौसा थाना क्षेत्र के चहलारी गेट के पास सड़क किनारे खड़े चार किशोरों पर तेज रफ्तार ट्रक पलटने से उनकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान मुन्ना (16), सूफियान (15), अल्ताफ (15) और अल्फाज (14) के रूप में हुई है, जो सभी बहराइच जिले के निवासी थे।

Advertisement

रौसा थाना प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी ने बताया कि धान की भूसी से भरा एक ट्रक सीतापुर से बहराइच जा रहा था। पुल पर मुड़ते समय यह पलट गया और चार लोग इसके नीचे आ गए।

वहां मौजूद लोगों का कहना है कि ये लोग सड़क के किनारे अपनी मोटरसाइकिल के पास खड़े थे। ये चारों युवक शादी समारोह में शामिल होने मरूबेहड़ आए थे और आपस में बात कर रहे थे, तभी ट्रक पलट गया और उनके ऊपर गिर गया।

स्थानीय निवासियों ने चारों किशोरो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement