सहारनपुर में ‘पेंड्रोल क्लिप’ खोलकर पटरी पर रखी, हादसा टला
सहारनपुर (उप्र), 15 नवंबर (एजेंसी)
उत्तर प्रदेश के सहरानपुर-अम्बाला रेल खंड पर सरसावा रेलवे स्टेशन के समीप कथित तौर पर ‘पेंड्रोल क्लिप’ खोलकर पटरी पर रख दी गई, जिसकी सूचना मिलने पर रेलगाड़ियों का परिचालन रोक दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात की है, जब आरपीएफ के गश्ती दल ने सरसावा रेलवे स्टेशन के निकट खंभा नंबर-199 के पास ‘पेंड्रोल क्लिप’ को पटरियों के ऊपर रखा देखा। इसके बाद उन्होंने तुरंत उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी। ‘पेंड्रोल क्लिप’ स्लीपर और पटरियों को आपस में जोड़ने का काम करती है। इसके न होने से हादसे का खतरा हो सकता है। अम्बाला मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम), राजकीय रेलवे पुलिस, आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरपीएफ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीआरएम मंदीप सिह ने कहा, ‘इस बात की जांच की जा रही है कि यह किसी की शरारत है या किसी ने साजिश के तहत ‘पेंड्रोल क्लिप’ को खोलकर पटरियों पर रख दिया।’