लाठीचार्ज के विरोध में किसानों ने रोपड़-कुराली मार्ग ट्रक लगाकर रोका
11:18 PM Aug 29, 2021 IST
Advertisement
राजीव तनेजा
Advertisement
मोहाली 29 अगस्त
हरियाणा के करनाल में किसानों पर कल पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के विरोध में रविवार को पंजाब में किसानों ने कई नेशनल हाईवे जाम कर दिए हैं। इसका असर चंडीगढ़ के साथ सटे न्यू चंडीगढ़, जीरकपुर और मोहाली में भी देखने को मिल रहा है। रोपड़-कुराली हाईवे को भी किसानों ने बीच सड़क ट्रक लगा कर बंद कर दिया है। इसके चलते रोपड़ कुराली रोड पर यातायात बंद है। कुराली-सिसवां बैरियर पर भी किसानों ने ट्रैफिक जाम कर रखा है। सिसवां कुराली रोड से माजरी-रोपड़ रोड पर पुलिस ने ट्रैफिक को डाईवर्ट किया है। लोगों को रोपड़ व अन्य शहरों को जाने के लिए पुलिस ने माजरी-खिजराबाद रोपड़ रोड की तरफ मोड़ दिया है।
Advertisement
Advertisement