मिनिस्ट्रियल स्टाफ आंदोलन की तैयारी में
रोहतक, 2 सितंबर (हप्र)
भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की वादा खिलाफी से खफा मिनिस्ट्रियल स्टाफ कर्मियों ने आंदोलन का बिगुल बजा दिया है। हरियाणा मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोएिशन ने ऐलान किया कि 10 सितंबर से 20 अक्तूबर तक सभी जिलों में विस्तार कार्यकर्ता सम्मेलन कर साझी मांगों को लेकर निर्णायक आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेंगे।
हरियाणा मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोएिशन के बैनर तले स्थानीय सुखपुरा चौक स्थित कर्मचारी भवन में सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, नगर निगमों, विश्वविद्यालयों में कार्यरत मिनिस्ट्रियल स्टाफ के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन प्रांतीय प्रधान हितेंद्र सिहाग की अध्यक्षता में हुआ। सम्मेलन का संचालन महासचिव जगमेंद्र सिंह द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता के तौर पर सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान धर्मबीर फौगाट मौजूद रहे।
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान धर्मबीर फौगाट ने चेतावनी दी कि समय रहते मांगों का समाधान नहीं किया तो सभी विभागों के कच्चे-पक्के कर्मचारी सांझी मांगों को लेकर सरकार काे मुंहतोड़ जवाब देंगे। इस मौके पर अमित बूरा, जयबीर कादियान, सुनीता कालीरावण, मुकेश खरब, भरत सिंह खटाना, सरिता, रेखा, सुनीता, राजेश लांबा, राजेश कालीरमन, राजेश मोर, सुनील शर्मा, रमेश कंबोज, जसपाल सिंह, प्रविंद्र, अनिल, ब्रह्मप्रकाश, यादव, कमल कांत सहरावत, शिव कुमार श्योराण, अनिल हुड्डा मौजूद रहे।