For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पानीपत में जर्मन शेफर्ड डॉग ने बच्चे को नोचा, गुस्साये परिजनों ने घर में घुसकर मार डाला कुत्ता

07:41 AM Jun 05, 2025 IST
पानीपत में जर्मन शेफर्ड डॉग ने बच्चे को नोचा  गुस्साये परिजनों ने घर में घुसकर मार डाला कुत्ता
Advertisement

पानीपत, 4 जून (हप्र)
पानीपत में कुटानी रोड पर जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते ने एक 5 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे के सिर, हाथ, पैर और अन्य जगहों पर काटा। उसके बाद गुस्साये परिजनों ने पड़ोसी के घर में घुसकर कुत्ते को मार डाला। दोनों पक्षों ने पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने दोनों पक्षों पर शिकायतों के आधार पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
किला थाना पुलिस को दी शिकायत में मोनिका ने बताया कि वह
कुटानी रोड पर न्यू दलबीर नगर की रहने वाली है। 31 मई की शाम करीब 7 बजे वह अपने बच्चे और पति के साथ डॉक्टर के पास दवाई लेने जा रही थी। तभी पड़ोसी रेनू के पालतू कुत्ते ने उसके 5 वर्षीय छोटे बेटे यश पर हमला कर दिया।
बच्चे के सिर, हाथ सहित अन्य जगहों पर काट लिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। मोनिका ने बताया कि कुत्ते के मालिक ने रोका भी नहीं और बच्चे को डॉक्टर के पास ले जाने की जगह गाली-गलौज करने लगा। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने रिपोर्ट में लिखा है कि भविष्य में बच्चे को मेंटली तौर पर दिक्कत हो सकती है। दूसरे पक्ष से रेनू नाम की महिला ने पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि वह घरों में मेड का काम करती है। उसने एक कुत्ता पाला हुआ है। 31 मई की शाम करीब 6 बजे उसका पति कुत्ते के साथ घर के बाहर गली में बैठा हुआ था। उसी दौरान पड़ोसी राका अपने बच्चे के साथ उसके घर के आगे से गुजरने लगा। कुत्ते के नजदीक पहुंचते ही बच्चा शरारती ढंग से उछला। इस दौरान कुत्ता उस पर भौंकने लगा, जिससे राका चिल्लाने लगा और गाली-गलौज करने लगा। उसने अपने बेटे को कहा कि ईंट उठाकर कुत्ते को मार। बच्चा जैसे ही कुत्ते की तरफ बढ़ा तो कुत्ते ने बच्चे पर झपटा मारा और उसे काट लिया। रेनू का कहना है कि राका अपने साथियों के साथ उसके घर में घुसा और कुत्ते को पीटना शुरू कर दिया। कुत्ता वहां से भाग गया और रातभर वापस नहीं लौटा। अगली सुबह जब कुत्ता वापस आया तो राका और अन्य लोगों ने उसे पीटा। रस्सी से बांधकर खींचकर ले गए और अधमरी हालत में मकान के पीछे खाली प्लॉट में गड्ढा खोदकर दफना दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

Advertisement

किला थाना प्रभारी बोले

किला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्रीनिवास ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले मे जांच पड़ताल जारी है और जल्द ही दोनों दर्ज मुकदमों में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement