मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अन्य राज्यों में किसान अपने सांसदों के घर के सामने करेंगे एक दिन की भूख-हड़ताल : डल्लेवाल

07:00 AM Dec 06, 2024 IST
खनौरी बार्डर पर मीडिया से बातचीत करते जगजीत सिंह डल्लेवाल और अन्य किसान नेता। -निस

संगरूर, 5 दिसंबर (निस)
खनौरी बार्डर पर मीडिया को सम्बोधित करते हुए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि 9 दिसंबर को मोर्चे के 300 दिन पूरे होने पर पंजाब को छोड़कर अन्य राज्यों में बड़ी संख्या में किसान अपने क्षेत्र के सांसदों के घर के सामने सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक 1 दिन की भूख हड़ताल करेंगे। आज किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन खनौरी बॉर्डर पर 10वें दिन जारी रहा। फतेहगढ़ साहिब व पटियाला से नौजवानों का एक बड़ा जत्था खनौरी मोर्चे पर पहुंचा। इस मौके पर किसान नेताओं ने कहा कि उन्होंने आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को एक विस्तृत चिट्ठी तथ्यों के साथ लिखी है ।
उन्होंने पत्र में कहा कि उपराष्ट्रपति ने किसानों के मुद्दों पर गम्भीरता व गहरी समझ दिखाते हुए कई अति-महत्वपूर्ण बयान दिए हैं जिसके लिए उनका शुक्रिया हैं और उम्मीद करते हैं कि आप आने वाले समय में इन मुद्दों पर जरूरी दिशा-निर्देश केंद्र सरकार को देंगे। उन्होंंने पत्र में किसानों की सारी व्यथा बयान की। उन्होंंने कहा कि तमाम सरकारों ने हमसे वादाखिलाफ़ी की है।

Advertisement

Advertisement