For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

Molestation of female employee नोएडा में कंपनी से निकाले गए दो युवकों ने महिला एचआर हेड से की छेड़छाड़

01:37 PM Jun 10, 2024 IST
molestation of female employee नोएडा में कंपनी से निकाले गए दो युवकों ने महिला एचआर हेड से की छेड़छाड़
Advertisement

नोएडा, 10 जून (एजेंसी)
Molestation of female employee उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक निजी कंपनी में काम करने वाली महिला एचआर हेड से बदसलूकी और छेड़खानी करने के मामले में उसी कंपनी में काम कर चुके दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश में जुटी है। थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि वह सेक्टर-126 थाना क्षेत्र स्थित एक कंपनी में बतौर एचआर हेड कार्यरत है। सिंह ने पीड़िता की शिकायत से हवाले से बताया कि महिला एचआर हेड ने बीते दिनों कंपनी में कार्यरत आर्यन त्यागी और मोनित गोस्वामी को नौकरी से निकाल दिया। उन्होंने बताया कि उसी दिन जब शिकायतकर्ता रात साढ़े आठ बजे के करीब ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर लौट रही थीं तभी कोटक महिंद्रा बैंक तिराहे पर आर्यन और मोनित ने उसके साथ बदसलूकी और छेड़खानी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि वहां आसपास मौजूद लोगों ने जब इसका विरोध किया तो दोनों आरोपी वहां से महिला को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×