मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मुक्तसर में पत्नी ने खाने में मिलाया जहर, पति और सास की मौत

08:02 AM Jun 12, 2025 IST

बठिंडा, 11 जून (निस)
श्री मुक्तसर साहिब जिले के गिद्दड़बाहा हलका के अंतर्गत गुरुसर गांव में एक नवविवाहिता बहू द्वारा अपने पूरे ससुराल वालों को जहर देकर मार डालने का दुखद मामला सामने आया है।

Advertisement

इस घटना में मृतका के पति शिवतार सिंह उर्फ राजू (37) और सास जसविंदर कौर की भी बीती रात इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि ससुर सुरजीत सिंह जिंदगी मौत से जंग लड़ रहा है और बहू की हालत स्थिर बताई जा रही है।

इस मामले में बड़ा मोड़ तब आया जब रिश्तेदार पहुंचे और बहू पर परिवार को जहर देने का आरोप लगाया। गिद्दड़बाहा पुलिस ने मंगलवार देर शाम कुशमदीप कौर और उसके 3 अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement

गौरतलब है कि सोमवार रात गांव गुरुसर में शिवतार सिंह उर्फ राजू, उसके पिता सुरजीत सिंह और माता जसविंदर कौर को उनकी पुत्रवधू खुशमनदीप कौर ने रोटियों में कोई जहरीली चीज खिला दी थी और खुद भी इन रोटियों में से कुछ मात्रा खा ली थी।

खाने के बाद चारों की हालत बिगड़ गई और उन्हें उल्टियां होने लगीं। परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें सिविल अस्पताल गिद्दड़बाहा में भर्ती करवाया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद शिवतार सिंह को बठिंडा रेफर कर दिया, जहां कल उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, जबकि बाकी सदस्यों को गिद्दड़बाहा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां बीती रात जसविंदर कौर की मौत हो गई, जबकि सुरजीत सिंह की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

डॉक्टरों की जांच में पता चला है कि मरीजों ने कोई जहरीली चीज खा ली थी, पुष्टि होने के बाद मृतक के के बड़े भाई जगतार सिंह ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है कि उसके भाई की पत्नी ने खाने में जहर देकर भाई और मां को मार डाला है।

जगतार सिंह के अनुसार मृतक शिवतार सिंह की शादी करीब चार महीने पहले उक्त खुशमनदीप कौर के साथ हुई थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही वह कथित तौर पर इस मामले में आरोपी बनाए गए गांव बेतनी के चमकौर सिंह के साथ घर छोड़कर चली गई थी और बाद में पंचायती राजीनामा के चलते शिवतार सिंह ने बड़ा दिल दिखाते हुए उसे वापस ले लिया था।

डीएसपी अवतार सिंह राजपाल ने शिवतार सिंह और जसविंदर कौर की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त मामले के आरोपियों में खुशमनदीप कौर का उपचार चल रहा है, जबकि पुलिस मामले में नामजद चमकौर सिंह निवासी बड़ी कोटली जिला मानसा, संदीप सिंह पुत्र गुरप्यार सिंह तथा परमजीत कौर पत्नी गुरप्यार सिंह निवासी कोटफत्ता जिला बठिंडा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Advertisement