आपदा के क्षणों में प्रदेश सरकार लोगों के साथ : राम कुमार चौधरी
बीबीएन, 19 अगस्त (निस)
मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार चौधरी ने गत दिवस दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत साईं, बवासनी और नालका के गांव सील, सुनानी, खाली, बनेड़ा इत्यादि में भारी वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का जायजा लिया और प्रभावितों को विश्वास दिलाया कि आपदा के इन दुःखद क्षणों में प्रदेश सरकार उनके साथ है।
राम कुमार चौधरी ने आपदा प्रभावित गरीब परिवारों को अपनी ओर से आटा, चावल, तेल आदि खाद्य सामग्री की लगभग 150 राशन किट तथा बुखार, खांसी और आईफ्लू बीमारी की दवा किटें वितरित कीं। उन्होंने भारी वर्षा से इन क्षेत्रों में जिन 35 परिवारों के मकान टूटे हैं, उन्हें 10-10 हजार रुपए तथा कम क्षतिग्रस्त मकान मालिकों को 5-5 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत नालका के प्रधान प्रेम चन्द, उप-प्रधान मस्त राम, पूजा देवी, पूर्व प्रधान दिले राम, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि, अन्य विभागों के अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।