For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मध्य प्रदेश में बच्चों को शराब पिला रहे मास्टर जी! Video सामने आई तो मचा हड़कंप

11:08 AM Apr 19, 2025 IST
मध्य प्रदेश में बच्चों को शराब पिला रहे मास्टर जी  video सामने आई तो मचा हड़कंप
बच्चों को शराब परोसता टीचर। वीडियो ग्रैब
Advertisement

मध्यप्रदेश: छात्रों को शराब देने का

Advertisement

कटनी (मध्यप्रदेश), 19 अप्रैल (भाषा)

Alcohol in school: जहां एक शिक्षक का कर्तव्य छात्रों के भविष्य को संवारना होता है, वहीं मध्य प्रदेश के कटनी जिले से सामने आए एक वीडियो ने पूरे शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया है। एक सरकारी स्कूल के शिक्षक द्वारा छात्रों को शराब परोसने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसके बाद शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Advertisement

यह मामला बरवारा ब्लॉक के खिरहनी गांव स्थित एक प्राथमिक विद्यालय का है, जहां शिक्षक लाल नवीन प्रताप सिंह कथित तौर पर छात्रों को शराब पीने के लिए प्रेरित करते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति कमरे में मौजूद छात्रों को कप में कुछ पेय पदार्थ दे रहा है और एक लड़के को यह कहते सुना जा सकता है कि वह पेय पीने से पहले उसमें पानी मिला ले।

जैसे ही वीडियो सामने आया, कटनी के जिलाधिकारी दिलीप कुमार यादव ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ओ.पी. सिंह को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जांच के बाद शिक्षक की पहचान लाल नवीन प्रताप सिंह के रूप में हुई।

अधिकारियों के अनुसार, शिक्षक को मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियमों के अंतर्गत कदाचार, छात्रों को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित करने और शिक्षक की गरिमा को धूमिल करने के आरोप में निलंबित किया गया है।

Advertisement
Tags :
Advertisement