For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लखनौर में नकाबपोशों ने दुकान पर कब्जे की नीयत से की तोड़फोड़

05:15 AM Nov 25, 2024 IST
लखनौर में नकाबपोशों ने दुकान पर कब्जे की नीयत से की तोड़फोड़
Advertisement

मोहाली, 24 नवंबर (हप्र)
गांव लखनौर में दुकान पर कब्जे की नीयत से आए कुछ नकाबपोश व्यक्तियों ने दो युवकों पर डंडे और लोहे के तीखे सूए से हमला कर दिया। आरोपियों ने उनके सिर पर वार किए गए और जेब से कैश भी निकाल लिया। दोनों युवकों के शोर मचाने पर जब लोग इकट्ठे होने लगे तो हमलावर उन्हें यह कहकर वहां से फरार हो गए कि अगर उन्होंने दुकान खाली न की तो वह उन्हें जान से मार देंगे। हमलावर कारों में आए थे और दुकान में तोड़फोड़ भी कर गए। इस मामले में सेक्टर-78 निवासी दीपक सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। हमलावरों में से दो की पहचान हरदीप सिंह व चरनदीप सिंह, निवासी सोहाना के रूप में हुई है जबकि बाकी अज्ञात बताए जा रहे हैं। आरोपी फरार है। उनकी तलाश जारी है। हमलावर जाते हुए सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ गए। लोगों ने दोनों घायलों को सिविल अस्प्ताल फेज-6 में भर्ती करवाया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement