कनीना में सामान्य वर्ग की महिला के सिर सजेगा चेयरमैनी का ताज
कनीना, 30 दिसंबर (निस)
कनीना नगरपालिका चुनाव के लिए चेयरमैन सहित सभी 14 वार्डों के आरक्षण का निर्धारण हो चुका है, जिसके बाद चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं। इस बार चेयरमैन पद सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है, और अब सामान्य वर्ग की महिला के सिर पर चेयरमैनी का ताज सजेगा। इसके चलते पूर्व महिला पार्षदों के अलावा कई अन्य महिलाएं भी विकासात्मक चुनावी एजेंडे के साथ चुनावी मैदान में उतर आई हैं।
नपा प्रशासक एसडीएम जितेंद्र कुमार अहलावत ने बताया कि हाल ही में चेयरमैन और पार्षदों के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की गई है। इसके तहत वार्ड संख्या 1 को बीसी-बी, वार्ड 4 को बीसी-ए वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार, वार्ड 6 को एससी सामान्य और वार्ड 8 को एससी महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड 7 और 12 को सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। बाकी वार्ड 2, 3, 5, 9, 10, 11, 13, 14 को अनारक्षित घोषित किया गया है।
मतदाता सूची कर रहे अपडेट
एसडीएम ने बताया कि चुनाव के लिए मतदाता सूची को अपडेट किया जा रहा है और फोटोयुक्त मतदाता सूची के लिए निर्धारित तिथि तक 793 दावा और आपत्ति दर्ज कराई गई थीं, जिनका निपटारा 27 दिसंबर तक कर दिया गया है। कनीना नगरपालिका के 14 वार्डों में कुल 10,409 मतदाता हैं। यदि कोई मतदाता एसडीएम द्वारा किए गए फैसले से संतुष्ट नहीं है तो वह 31 दिसंबर तक जिला उपायुक्त के समक्ष अपील कर सकता है।