For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

झज्जर में थानेदार ने लगाया फंदा, महिला SI पर परेशान करने का आरोप

02:30 PM Apr 16, 2025 IST
झज्जर में थानेदार ने लगाया फंदा  महिला si पर परेशान करने का आरोप
मृतक थानेदार की फाइल फोटो।
Advertisement

झज्जर, 16 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

Haryana News: हरियाणा पुलिस में कार्यरत एक थानेदार ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या करने के पीछे कारण क्या रहे इस बात का तो खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन मृतक की पत्नी ने हरियाण पुलिस की महिला सब-इंसपेक्टर पर इस मामले में आरोप लगाए हैं. जिसकी पुष्टि भी पुलिस अधिकारियों ने की है।

बताया गया है मौके पर मृतक ने एक तीन पेज का सुसाइड नोट भी रख छोड़ा है, जिसे कब्जे में लेकर पुलिस मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का यहां नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है और मृतक के शव को परिजनों के हवाले किया है।

Advertisement

मृतक श्रीभगवान मानेसर के साइबर थाने में बतौर थानेदार कार्यरत था। श्रीभगवान ने गत दिवस अपने ही गांव छुछकवास स्थित अपने मकान के एक कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली और मौके पर तीन पेज का सुसाईड़ नोट रख छोड़ा। मृतक की पत्नी का आरोप है कि उसके पति के पास एक महिला सब इंस्पेक्टर के फोन आते थे। इसी से परेशान होकर उसके पति ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस को दी शिकायत में श्रीभगवान की पत्नी सपना ने बताया कि ड्यूटी से घर लौटने के बाद अक्सर फोन आने पर उसका पति बाहर चला जाता था और वापस लौटने पर घबराया हुआ लगता था। पूछने पर भी वह कुछ नहीं बताता था। सपना ने बताया कि बीती सात अप्रैल को उसके पति का ड्यूटी जाते समय एक्सीडेंट हो गया था, जिसके चलते डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी।

मृतक की पत्नी का यह भी कहना है कि वह गत दिवस अपने स्कूल में ड्यूटी पर चली गई थी। जब वह स्कूल से घर लौटीं, तो उन्होंने घर पर लोगों को इकट्ठा देखा। अंदर जाकर उन्होंने पाया कि उनके पति फर्श पर लेटे हुए हैं और उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

सपना ने आरोप लगाया है कि उनके पति के पास एक महिला सब इंस्पेक्टर का फोन आता था और फोन आने से परेशान होकर ही उन्होंने आत्महत्या की है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि उनके पति को फोन द्वारा परेशान करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

तीन पेज का सुसाइड नोट बरामद

पुलिस ने घटनास्थल से एक डायरी बरामद की है, जिसमें तीन पेज का सुसाइड नोट, एक पेन और एक वनप्लस कंपनी का मोबाइल मिला है। इसके अलावा एक चुन्नी भी बरामद हुई है, जिसे सील कर कब्जे में ले लिया गया है। मृतक की पत्नी सपना ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि महिला एसआई गुरुग्राम में ही तैनात है और ड्यूटी के दौरान उसकी जान पहचान हो गई थी। वह किस वजह से श्रीभगवान को परेशान कर रही थी, इस बारे में वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। गुरुग्राम पुलिस भी इस मामले में फिलहाल चुप्पी साधे हुए हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement