मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इसराना में भाजपा के कृष्ण लाल पंवार ने कांग्रेस के बलबीर वाल्मीकि को दी मात

07:53 AM Oct 09, 2024 IST
इसराना हलके से भाजपा के विधायक चुने गये कृष्ण लाल पंवार मीडिया से बात करते हुए। -हप्र

पानीपत, 8 अक्तूबर (हप्र)
इसराना हलके से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार ने इस बार कांग्रेस के बलबीर वाल्मीकि को 13895 के मार्जिन से हरा कर अपनी वर्ष 2019 विधानसभा चुनाव वाली हार का बदला ले लिया है। कृष्ण लाल पंवार को मंगलवार को आर्य कालेज में हुई मतगणना में 67538 वोट और बलबीर वाल्मीकि 53643 वोट मिले है। भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार व कांग्रेस प्रत्याशी बलबीर वाल्मीकि इस बार इसराना हलके में लगातार चौथी बार आमने-सामने थे। बता दें कि परिसीमन के बाद इसराना हलके से 2009 व 2014 में लगातार दो बार कृष्ण लाल पंवार और 2019 में बलबीर वाल्मीकि विधायक बने थे और इस बार भी इन दोनो में ही कड़ी टक्कर थी। परिसीमन के बाद 2009 में पुराना नौल्था हलका व असंध हलके के गांवों को मिलाकर इसराना हलका बनाया गया था। इसराना हलके में पहली बार 2009, फिर 2014 व 2019 और अब चौथी बार विधानसभा चुनाव हुए और इन चारों ही चुनाव में कृष्ण लाल पंवार व बलबीर वाल्मीकि के बीच कड़ी टक्कर रही है। इसराना हलके से विधायक बनने का कृष्ण लाल पंवार व वाल्मीकि में पहले 2-1 का आंकड़ा था, पर पंवार ने अब उसे 3-1 का कर दिया है।
इसराना हलके से विधायक चुने गये कृष्ण लाल पंवार ने आर्य कालेज में मीडिया से बात करते हुए इसराना हलका सहित प्रदेश के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता ने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों पर मोहर लगाने का काम किया है। पंवार ने पत्रकारों के सवाल पर 2019 में बलबीर वाल्मीकि से हार वाली बात को लेकर कहा कि मैने तो अब उसको ब्याज सहित वापस लौटा दिया गया है। चुनाव हारने वाले कांग्रेस प्रत्याशी बलबीर वाल्मीकि ने कहा कि इसराना हलके की जनता ने जो जनादेश दिया है, उसको वे स्वीकार करते हैं। हलके की जनता ने मेरे को भी 53643 वोट दिये हैं और वे हलके की जनता का इसके लिये आभार व्यक्त करते हैं।

Advertisement

Advertisement