मां ओमवती स्कूल में अध्यापकों की इन हाउस ट्रेनिंग करवाई
04:45 AM Apr 01, 2025 IST
होडल (निस) : सीनियर सेकेंडरी मां ओमवती स्कूल में सीबीएसई दिल्ली द्वारा प्रस्तावित इन हाउस ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक आलोचनात्मक तथा सृजनात्मक चिंतन था। कार्यक्रम की मुख्यातिथि गोलाया सी. से. स्कूल, पलवल की अध्यापक सिम्मी वर्मा थीं। कार्यक्रम में आस-पास के विभिन्न स्कूलों के आध्यापकों ने भाग लिया। सिम्मी वर्मा ने पीपीपी माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। सत्र में विभिन्न गतिविधियों का छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयोग करना बताया गया। स्कूल चयनमैन जेबी गोयल ने सीबीएसई कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम का समापन स्कूल प्रिंसिपल डाॅ. रेखा शर्मा ने आभार प्रस्तुत करके किया गया। मौके पर प्रिंसीपल डाॅ. नीलम चौहान, प्रिंसीपल डाॅ. संगीता रानी, वाइस प्रिंसिपल ममता सिंह, डाॅ. सीना खन्ना व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Advertisement
Advertisement