मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गुरुग्राम में भी काउंटिंग के लिये सुरक्षा के कड़े प्रबंध, चप्पे-चप्पे पर चौकसी

07:26 AM Oct 08, 2024 IST
गुरुग्राम में सोमवार को विधानसभा चुनाव संबंधी मतगणना की तैयारी करते जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव वन्य अधिकारी।- हप्र

गुरुग्राम, 7 अक्तूबर (हप्र)
आठ अक्तूबर को विधानसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियों की आज डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने समीक्षा की तथा रिटर्निंग अधिकारियों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार वोटों की गिनती करवाने के दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि पारदर्शी एवं निष्पक्ष वातावरण में मतगणना की प्रक्रिया को पूरा किया जाए। राजकीय कन्या महाविद्यालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक में डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव ने कहा कि पटौदी, बादशाहपुर, सोहना और गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी उम्मीदवारों के काउंटिंग एजेंट को प्रवेश-पत्र जारी करेंगे। काउंटिंग एजेंट सुबह सात बजे तक मतगणना केंद्र में अपना स्थान ग्रहण कर लें। इसके बाद उनको प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। काउंटिंग एजेंट अपने साथ केवल बूथ का फार्म 17 सी लेकर आएंगे। मतगणना केंद्र के अंदर ही उन्हें पेंसिल और कागज लिखने के लिए दिया जाएगा। मतगणना केंद्र के अंदर किसी व्यक्ति को मोबाइल फोन लेकर आने की अनुमति नहीं होगी। डीसी ने कहा कि कालेज के सेमीनार हॉल में मीडिया सेंटर स्थापित किया गया है। केवल पासधारक मीडियाकर्मी ही मतगणना केंद्र परिसर में आ सकते हैं। उनको मतगणना केंद्र के अंदर वीडियोग्राफी या स्टिल फोटो लेने की अनुमति नहीं होगी। जनसंपर्क विभाग की ओर से उनको स्टिल फोटो दे दिए जाएंगे। डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार मीडिया सेंटर के इंचार्ज रहेंगे।

Advertisement

Advertisement