मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘भविष्य में पेट्रोल, डीजल की तरह मिलेगा पानी’

08:41 AM Dec 08, 2024 IST

यमुनानगर, 7 दिसंबर (हप्र)
पर्यावरण संरक्षण पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैंप में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षाविद एवं पर्यावरण मित्र गोबिंद सिंह भाटिया ने सीनियर सेकेंडरी विंग एवं मिडल विंग की दोनों गोष्ठियों को संबोधित किया और कहा कि पृथ्वी ही एकमात्र ऐसा ग्रह है, जहां जीवन संभव है। पानी के दुरुपयोग एवं वृक्षों की अंधाधुंध कटाई के कारण हम पर्यावरण संतुलन बिगाड़ रहे हैं। ‘पानी की एक बाल्टी- एक प्राणी की जान’ का नारा देकर छोटे-छोटे उदाहरणों से बच्चों को पानी की एक-एक बूंद बचाने और पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि परिवार में किसी सदस्य के जन्मदिन एवं शादी की वर्षगांठ मौके पौधे लगाकर इसे यादगारी बनाएं। गोबिंद सिंह भाटिया ने बताया की दो विश्व युद्ध हो चुके हैं, यदि तृतीय विश्व युद्ध हुआ तो पानी के कारण होगा क्योंकि आज विश्व की आधी आबादी पानी की समस्या से जूझ रही है। पानी के लिए त्राहि-त्राहि कर रही है। वह दिन दूर नहीं जब पानी भी पेट्रोल, डीजल की तरह पेट्रोल पंप पर सीमित मात्रा में लेना पड़ेगा। विद्यालय प्रधानाचार्या ऊषा नेगी ने भाटिया को वॉटर मैन के नाम से पुकार कर कहा कि ये बातें बच्चों के पाठ्यक्रम में भी हैं और वॉटर मैन द्वारा दिए प्रेरणादायक वक्तव्य से बच्चे निश्चित तौर पर जल संरक्षण एवं पौधरोपण के महत्व को समझेंगे।

Advertisement

इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के साथ रेखा गुप्ता, कमल मदान, वंदना गंभीर, रणजीत सिंह, सतीश मिश्रा, परमजीत सिंह, मनप्रीत वालिया, एबीआरसी सुरेश कुमार सहित अन्य अध्यापक भी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement