बातचीत ‘अंतिम चरण’ में, समाधान निकाल लिया जाएगा : केसी वेणुगोपाल
नयी दिल्ली, 20 फरवरी (एजेंसी)
कांग्रेस को यद्यपि तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की बातचीत में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बातचीत ‘अंतिम चरण’ में है।’
वेणुगोपाल ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बातचीत के लिए राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया है जो काम कर रही है। उन्होंने कहा कि समाधान निकाला जाएगा। वह इंडिया गठबंधन की कुछ पार्टियों द्वारा अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला कर लिए जाने के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी कह चुकी हैं कि कांग्रेस को भेजे गए प्रस्तावों को स्वीकार नहीं किया गया है और उनकी पार्टी ने पश्चिम बंगाल में लोकसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने भी कहा है कि वह अपने दम पर चुनाव लड़ेगी, हालांकि पार्टी दिल्ली में कांग्रेस के साथ सीट समायोजन के लिए बातचीत कर रही है। आप पहले ही गुजरात में दो और गोवा में एक उम्मीदवार की घोषणा कर चुकी है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी कल कहा था कि जैसे ही सीटों का बंटवारा और फैसला हो जाएगा, समाजवादी पार्टी कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल हो जाएगी।
सपा ने घोषित किये 5 और उम्मीदवार
लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश की पांच और लोकसभा सीटों के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव को बदायूं सीट से उम्मीदवार बनाया है। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी अब तक 31 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।