For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फतेहपुर में विधायक द्वारा रुकवाए निर्माण कार्य पर पंचायत ने करवायी निशानदेही

05:12 AM Jan 03, 2025 IST
फतेहपुर में विधायक द्वारा रुकवाए निर्माण कार्य पर पंचायत ने करवायी निशानदेही
Advertisement

कैथल, 2 जनवरी (हप्र)
पूंडरी करनाल रोड पर गत शनिवार को जिस निर्माण कार्य को विधायक सतपाल जांबा ने रुकवाकर गिरवा दिया था, उसकी बृहस्पतिवार को निशानदेही करवाई गई। करनाल रोड पर फतेहपुर ग्राम पंचायत की बेशकीमती लगभग साढ़े सात कनाल जमीन जिसकी मलकियत विशेष वर्ग चमड़ा रंगने व श्मशान भूमि के नाम है। इसी वर्ग द्वारा इस जमीन की चारदीवारी निकाले जाने का काम पंचायत द्वारा करवाया जा रहा था। शनिवार को किसी ने विधायक जांबा को अवगत करवाया कि इसमें गली की जमीन पर भी अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिसके बाद विधायक मौके पर पहुंचे और उन्होंने बना रहे दीवार को गिराया और ग्राम सरपंच को भी निर्देश दिए कि इसकी पहले निशानदेही करवाई जाए और जितनी भी जमीन रेवेन्यू रिकार्ड के अनुसार वो दी जाए। जिसके बाद आज मौके पर पटवारी व कानूनगो को बुलाकर निशानदेही करवाई गई, तो निर्माण कार्य के अंदर लगभग 5 से 6 फूट जगह गली की आ रही थी। जिस पर विधायक जांबा ने भी एतराज जताया था। निर्माण कार्य के साथ ही 33 वर्ग फूट की गांव की गली है। उधर एससी समाज के लोग अमरेंद्र सिंह, दयानंद, योगेश कुमार, रामसिंह, जगदीश, मोहनलाल व ज्ञानी राम ने कहा कि फतेहपुर में पंचायत की बहुत जगहों पर अवैध कब्जे है, विधायक उन्हें भी छुड़ाएं, उन्हें ही टारगेट बनाकर निर्माण कार्य रुकवाया गया है। उन्होंने उनके बुजुर्गों द्वारा जहां पर पहले दीवार बनाई हुई थी, उस पर ही दोबारा दीवार बनाई थी। जिसे गिरा दिया गया है।

Advertisement

किसी भी प्रकार का कोई विवाद न रहे, इसके लिए कानूनगो को बुलाकर कंप्यूटराइज निशानदेही करवाई गई है। उसके अनुसार निर्माण स्थल की तरफ लगभग 5 से 6 फूट जगह गली की निकली है। अब जहां निशानदेही आई है, उसमें दीवार बनवा दी जाएगी।
-सोहनलाल वर्मा, सरंपच फतेहपुर।

उनके पास सरपंच ने निशानदेही के लिए आवेदन दिया था। जिसके बाद रेवेन्यू रिकार्ड के अनुसार जो मलकियत की जगह है, उसकी निशानदेही दी गई है, ताकि कोई किसी प्रकार का विवाद न रहे।
-सुभाष चंद, कानूनगो फतेहपुर।

Advertisement

Advertisement
Advertisement