फतेहाबाद में सातवीं के छात्र ले गया बाइक सवार, कुकर्म कर वीडियो बनाई
03:13 PM Aug 13, 2024 IST
Advertisement
फतेहाबाद, 13अगस्त (हप्र)
फतेहाबाद में बीती सायं एक बाइक सवार व्यक्ति 7वीं के छात्र को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया और उससे कुकर्म किया। यही नहीं, उसने उसकी वीडियो भी बना दी। पुलिस ने बच्चे के बयान के आधार पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दिए बयान में बालक ने बताया कि वह 7वीं में पढ़ता है। रविवार सायं वह रतिया चुंगी क्षेत्र की तरफ अपनी मां के पास जा रहा था। युवक ने बताया कि रास्ते में उसे बाइक पर एक युवक मिला, जिसे वह नहीं जानता। युवक ने उसे पास बुलाकर कहा कि वह पिंजरा लेने जा रहा है और इसके बाद उसे बातों में लेकर अपने बाइक पर बैठाकर सिरसा रोड की तरफ ले गया।
बच्चे ने बताया कि रास्ते में खाली जगह देखकर उसने बाइक रोकी और उससे गलत काम करना शुरू कर दिया। बालक के अनुसार उसकी वीडियो बनाने लगा। उसने शोर मचाया तो उसका मुंह दबाकर उसे मारने की धमकी दी। जिससे वह डर गया। बाद में आरोपी उसे रतिया चुंगी क्षेत्र में छोड़ गया, जहां उसने अपनी मां को यह बात बताई। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
Advertisement
Advertisement