डोभी गांव में 4 बेटियों ने दिया मां की अर्थी को कंधा
10:23 AM Dec 04, 2024 IST
हिसार, 3 दिसंबर (हप्र)
जिले के गांव डोभी में एक परिवार की चार बेटियों ने रूढ़ियों की बेड़ियां तोड़कर उदाहरण पेश करते हुए अपनी मां की अर्थी को कंधा दिया। मामले के अनुसार डोभी गांव में स्वर्गीय नेकीराम सुथार की पत्नी 73 वर्षीय हरकोरी का निधन हो गया। इनके आठ बेटियां हैं। इस मौके पर बेटियों ने मां को कंधा देकर सिर्फ बेटों के द्वारा शव को कंधा देने की रवायत को बदल दिया। माता की मौत होने पर बेटियों ने न केवल खुद को संभाला बल्कि माता की मृत्यु के बाद सभी रस्मों को निभाया। समाज, गांव एवं आसपास के क्षेत्र को इन बेटियों ने बहुत बड़ा संदेश दिया है। ‘अपराजिता नारी’ का परिचय देने वाली इन बेटियों की चहुं ओर चर्चा हो रही है। गांव डोभी के सरपंच आजाद सिंह हिन्दुस्तानी ने भी बेटियों के इस कदम की सराहना की।
Advertisement
Advertisement